Varun Chakravarthy cleaned up the hero of the previous game Rahul Tewatia. Kamlesh Nagarkoti got rid of Robin Uthappa and Riyan Parag in the same over. Mavi had dismissed the in-form Sanju Samson and the dangerous Jos Buttler. Rajasthan Royals captain Steve Smith was dismissed by Kolkata Knight Riders pacer Pat Cummins early on in 175-run chase. Eoin Morgan took Kolkata Knight Riders to 174/6 in 20 overs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है. राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए. अब राजस्थान को जीत के लिए 175 रन की जरूरत है. राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन उनकी ये रणनीति फेल रही और वो सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों लपके गए.